हर्निया एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज ऑपरेशन से ही मुमकिन है। हालांकि कुछ सावधानियां बरतकर इस समस्या को गंभीर होने से रोका जा सकता है। दूरबीन पद्वति द्वारा ऑपरेशन करने से बेहतर परिणाम , जल्दी छुट्टी और दर्द रहित व वापस हर्निया होने की संभावना कम होती हैं!
हर्निया में मनुष्य की पेट की मांसपेशिया कमजोर हो जाती हैं और उनके अंदर से आंतें या कोई कंटेंट बाहर आने लगता है और लेट जाने पर वापस चला जाता है, बहुत बार हर्निया में खड़े होने में, खांसने में या कोई अन्य कार्य करने में परेशानी होने लगती है और लेट जाने पर इससे आराम मिलता है।